श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस पर भजन संध्या का आयोजन
भीलवाड़ा (प्रभुलाल लोहार), शहर में स्थित श्री विश्वकर्मा पांचाल लोहार छात्रावास तिलक नगर में सृष्टि रचित भगवान् श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस पर विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें भजन गायक सहदेव रावत व लखन जांगिड़ सहित समाज कई भजन गायकों ने अपने द्वारा शानदार भजनों की प्रसुति दी गई विश्वकर्मा पांचाल लोहार महासभा उपाध्यक्ष मदनलाल डागर पालडी ने बताया कि हर वर्ष विश्वकर्मा पूजा दिवस पर भगवान् की पूजा अर्चना की जाती है व इस बार भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया संस्था द्वारा निरंतर कई वर्षों से ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है व इस स्नेह मिलन पर सभी महानुभावो ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया