कानपुर : दुकान मालिक की गुड़ागर्दी, दुकान का ताला तोड़कर कर डाली लाखों के माल की चोरी, महिला स्टाॅफ पर थी गंदी नजर
कानपुर। थाना किदवई नगर में मोबाइल शाॅप की दुकान पर कार्यरत युवती पर दुकान मालिक ही गंदी नजर रखता था। दुकानदार पवन गुप्ता ने बताया कि उन्होनें यह दुकान किरायें पर ले रखी थी। लेकिन दुकान पर काम करने वाली कर्मी पर गंदी नियत रखता था मंशा पूरी नहीं होने पर दुकान के तालों पर बैल्ड़िंग करा दी गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और बाद में दुकान स्वामी ने किरायेदार पवन गुप्ता की मोबाइल शोप का ताला तोड़कर सारा माल चोरी कर लिया और दुकान की सफाई कराने के बाद पुताई करा डाली। जिससे प्रलता है कि पुलिस की लापरवाही से ही दुकान स्वामी अपनी गुड़ागर्दी पर अमादा हो गया। फिलहाल मामले में मुकदता दर्ज हो गया है।
मकान मालिक बना चोर थाना किदवई नगर कानपुर की घटना, ईशू मोबाइल शॉप मे कार्यरत महिला से कुद्रष्टि रखने वाले मकान मालिक सुनील सचान की मंशा पूरी नहीं होने पर, महिला के दुकान बंद कर जाने के बाद रात्रि में पहले मकान मालिक ने किरायेदार के बंद तालों पर इलेक्ट्रिक बेल्डिंग कराया बाद में महिला के दुकान खोलने का प्रयास करने पर महिला से मारपीट, छेड़छाड़, अंजाम भुगतने की धमकी देकर भगाया और बाद में मामला ठंडा समझ कर, सेंध मारी कर सारा माल चुरा कर हड़प लिया, पीड़ित की गुहार पर कानपुर नगर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर FIR दर्ज हुई और किदवई नगर पुलिस जांच में जुटी