SC आरक्षण में कोटा देने के विरोध में भारत बंद: बिहार में ट्रेनें रोकीं, पटना में लाठीचार्ज, स्कूल बस जलाने की कोशिश, अंदर 20 बच्चे थे
सुप्रीम कोर्ट के SC आरक्षण में कोटा लागू करने की इजाजत देने के खिलाफ बुधवार को दलित-आदिवासी संगठनों ने 14 घंटे का भारत बंद बुलाया। नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गनाइजेशन (NACDAOR) ने इसे दलित और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया है।
बिहार में बंद का सबसे ज्यादा असर दिख रहा है। वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में इसको लेकर अलर्ट है। कांग्रेस, TMC, सपा, बसपा, RJD, झामुमो समेत कई दलों ने बंद का समर्थन किया है।
- पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज।
- आरा और दरभंगा में ट्रेनें रोकी।
- जहानाबाद, सहरसा और पूर्णिया में हाईवे जाम।
- जयपुर समेत 16 जिलों में स्कूल बंद।
- भरतपुर में एहतियातन इंटरनेट बंद।
- अलवर में रोडवेज की बसें रोकीं।
- ग्वालियर में एहतियातन स्कूल बंद।
- उज्जैन में प्रदर्शनकारियों-दुकानदारों के बीच बहस।
- बिहार के गोपालगंज में प्रदर्शनकारियों ने स्कूल बस जलाने की कोशिश। बस में 20 बच्चे सवार थे। SP स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि आरोपियों की पहचान कर एक-एक व्यक्ति पर नामजद FIR कर कार्रवाई की जाएगी।