भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ समापन
कौशाम्बी (इमरान अहमद), तहसील सिराथू विकासखंड कडा ग्राम पंचायत अम्बाई बुजुर्ग में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को ग्रामप्रधान श्री करन सिंह, व ग्राम सचिव श्री निखिल सिंह व विकासखंड कडा के अधिकारीगण व अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे इस अवसर पर भाजपा के मण्डलमहामंत्री श्री रामलौटन सिंह व ग्राम पंचायत की समस्त जनता की गरिमामयी उपस्तिथि में समापन हुआ