भाजयुमो कोडरमा ज़िला ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित
कोडरमा (दीपक कुमार) झुमरी तिलैया के पानी टंकी रोड स्थित सन्नी क्लॉस में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर में जिला स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता चलाया गया !साथ ही साथ विकसित भारत के ब्रांड एंबेसडर बनाये गये, जिसका विषय नव मतदाता भारत का भाग्य विधाता था!इसमें मुख्य रूप से प्रदेश मीडिया प्रभारी अमन यादव जी ,भाजयुमो कोडरमा ज़िला अध्यक्ष सूरज प्रताप मेहता,नगर अध्यक्ष रोहित जायसवाल उपस्थित थे !
सूरज प्रताप मेहता ने कहा कि नव मतदाता ऊर्जा से भरपूर होता है ।उसकी ऊर्जा प्रवाह को सही दिशा देकर उसका इस्तेमाल राष्ट्र विकास में करना चाहिए।इसके लिए नव मतदाता को सही मार्गदर्शन करना आवश्यक है। यदि ये कहा जाए की नव मतदाता राष्ट्र भाग्य विधाता तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी !
अमन यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हमे सफलता का मंत्र दिया था की उठो,जागो तब तक ना रुको जब तक मंजिल ना प्राप्त ना हो जाए। आज यही मंत्र नव मतदाता को बताना आवश्यक ताकि वो भी अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण तथा भारत की संस्कृति को विश्व भर में स्थापित करने में अपना योगदान दे।
रोहित जायसवाल ने बताया कि नव मतदाता तथा युवा को इन सब से अवगत होना चाहिए।उन्होंने कहा की मंडल तथा बूथ स्तर पर जाकर युवा मोर्चा कार्यकर्ता इस सम्मेलन में पहुंचने के लिए नव मतदाता को जागृत करे। उन्होंने कहा की युवा मोर्चा ये काम अपना राष्ट्र के प्रति अपनी सेवा भावना से करे।बैठक में खुबलाल साव,राजा यादव ,पप्पू मण्डल ,सत्यम सिंह,कमल किशोर,आरती कुमारी प्रियंका कुमारी दानिश रहमान,अनामिका कुमारी, प्रियंका कुमारी,उज्जवल बरला,हिमांशी सिंह ,शालू शाह,हिमांशु कुमार,शशि भूषण,सिमरन कुमार,शुभम सिंह सहित सैकड़ों प्रतिभागी शामिल हुए।