भारत विकास परिषद खुर्जा का 4 दिवसीय बाल संस्कार शिविर संपन्न
खुर्जा, भारत विकास परिषद खुर्जा का चार दिवसीय बाल संस्कार शिविर बड़े उत्साह व सफलता के साथ संपन्न हुआ। 🌹प्रथम दिवस गायत्री मंत्र से शुरुआत कर 🕉️ का महत्व बताया बालिकाओं को फ्रूटी 🧃 बात कर हेयरस्टाइल सिखाए विज्ञान की जानकारी हेतु डेंसिटी ओसियन जार बनाकर तरल पदार्थ के विषय में समझाया।
🌹द्वितीय दिवस हीट स्ट्रोक के विषय में जानकारी देते हुए ठंडा ठंडा दही खीरे का सलाद सिखाया। बालिकाओं को लैंडस्केप की पेंटिंग सिखाते हुए पेंटिंग के कुछ टिप्स भी सिखाए।
🌹तृतीय दिवस हमने आर्ट क्राफ्ट के अंतर्गत अखबार की आकर्षक बास्केट सिखाई। कढ़ाई के कुछ बूटे निधि जिंदल द्वारा सिखाए गए ।
अंतिम दिवस बच्चों को गर्मी हेतु कुछ जरूरी बातें बताई बालिकाओं के कार्य अनुसार प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार वितरण किए बाद में सभी बच्चों को गिफ्ट प्रदान किया जिससे सभी बच्चे खुश हो गए और अगले साल भी ऐसा ही समर कैंप लगाने के लिए आमंत्रित किया।
समर कैंप की संचालिका थी श्रीमती संगीता पोद्दार। सारिका ,अलका ,निधि ने विशेष सहयोग दिया।