भीलवाड़ा : कृषि उपज मंडी व्यापारियों ने दी बंद की चेतावनी
भीलवाड़ा (प्रभुलाल लोहार), शहर कि कृषि उपज मंडी यार्ड व होलसेल किराना एसोशिएशन द्वारा सीएम शर्मा को ज्ञापन भेजकर राजस्थान सरकार द्वारा कृषि उपज मंडियों में बिना सूचित किए कृषि उत्पादन और खाद्य पदार्थों पर 50 पैसा प्रति सैकड़ा यूजर चार्ज लगाया गया जिसको अतिशीघ्र निरस्त करने कि मांग की है मंडी व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि ये शुल्क ना तो किसानों के हित में ना उपभोक्ताओं के जबकि इनमें सभी वर्ग प्रभावित होंगे यदि चार्ज चालू हुए तो व्यापारी मंडी यार्ड छोड़ कर बाहर जाकर धंधा करेंगे ताकि ये शुल्क नहीं लगेगा लेकिन इससे मंडी सुनी हो जाएगी जिस वजह से केंद्र सरकार को जीएस टीराजस्व का भी नुक्सान होगा बिना बिल के लेन देन की आशंका बढ़ने को लग रही है