Hindi News LIVE

खुर्जा : अग्रवाल सोशल क्लब ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

Share News
1 / 100

खुर्जा। अग्रवाल सोशल क्लब ने प्राइमरी स्कूल नंबर 23 के बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया और बच्चों को महापुरुषों की कहानी भी सुनाई इस दौरान बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज और चिप्स कुरकुरे का वितरण किया गया।

75 में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया खुर्जा नगर के गांधी रोड स्थित प्राइमरी स्कूल नंबर 23 में ध्वजा रोहण गया जिसमें स्कूली बच्चों ने वंदे मातरम वे राष्ट्रीय गीत गए तो वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया इस दौरान खुर्जा अग्रवाल सोशल क्लब के पदाधिकारी ने बच्चों को मार्गदर्शन करते हुए अगर मैं मार्गदर्शक करते हुए महापुरुष की जीवनी सुने वह गणतंत्र दिवस के बारे में बताया कि गणतंत्र दिवस 1950 से मनाया जाता है और इसके महत्व को भी समझाया गया । इस दौरान बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज और चिप्स कुरकुरे का वितरण किया गया। इस दौरान अग्रवाल सोशल क्लब के उपस्थित पदाधिकारी में सचिन अग्रवाल, मनीष जिंदल, कुशाग अग्रवाल, भावुक जिंदल, पीयूष अग्रवाल, गौरव बिंदल, अमित अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल नीरज मित्तल, नरेश अग्रवाल और आयुष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *