शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया डांडिया नृत्य
भीलवाड़ा (प्रभुलाल लोहार), शहर में लगातार 11 साल से नवयुवक नवदुर्गा गरबा मण्डल द्वारा भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है इस तरह हर वर्ष की भांति इस बार भी नवयुवक द्वारा बहुत ही शानदार माताजी का पांडाल सजाया गया जिसमें कई तरह की रंग बिरंगी लाइटों का डेकोरेशन किया गया व माता रानी की बहुत शानदार मूर्ति स्थापना की गई इस अवसर पर आसपास व मोहल्ले की महिलाएं व नन्हे मुन्हें बच्चे जोरदार माताजी से भजनों पर प्रसुति दे रहे हैं और महिलाए ओर नो जवान लड़कियों द्वारा चेयर रेस का आयोजन किया जाता है व पंछीडा तू उड़ान जा जे गाने पर शानदार डांडिया नृत्य किया जा रहा है एवं सभी को प्रसाद वितरण किया जाता है