google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

भिवाडी : डकैती के मामले में रासिद गिरफ्तार

भिवाडी पुलिस अधीक्षक महोदया भिवाडी द्वारा लूट डकैती व अन्य प्रकरणों में फरार चल रहे मुल्जिमान की दस्तयाबी के निर्देश फरमायें जिस पर टीम द्वारा फरार मुल्जिमान की पतारसी की गई व आसुचना सकंलित की गई। आज दिनांक 15/05/25 को डीएसटी द्वारा वाछिंत मुल्जिमान की पता रसी की जा रही थी तो डीएसटी के जसपाल कानि. न. 768 को सूचना मिली कि थाना भिवाडी से मु.न. 233 / 11 धारा 395 365 120 बी आईपीसी में वांछित बदमाश रासिद पुत्र हनीफ मेंव उम्र 33 साल जाति मेव निवासी रीठट थाना पिनगांव जिला नूह मेवात हरियाणा अपने किसी काम से भिवाडी आया हुआ है आदि सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया । डीएसटी व थाना भिवाडी से श्री प्रेम हैड कानि मय जाप्ता के मुखविर के बताये स्थान पर पहुच कर मुल्जिम रासिद पुत्र हनीफ निवासी रीठट को दस्तयाब कर थाना भिवाडी लेकर आये जिसको बाद पुछताछ के मु.न. 233 / 11 धारा 395 365 120 बी आईपीसी में गिरफ्तार किया गया

  • गिरफ्तार शुदा मुलजिमः –
    1- रासिद पुत्र हनीफ मेंव उम्र 33 साल जाति मेव निवासी रीठट थाना पिनगांव जिला नूह मेवात हरियाणा
Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *