महाराष्ट्र के भंडारा के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 5 लोगों की मौत
मुंबई: महाराष्ट्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. भंडारा के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है. आयुध निर्माण कंपनी के सी सेक्शन में विस्फोट की सूचना मिली है. भंडारा जिले के जवाहर नगर स्थित आयुध निर्माण कंपनी के सी सेक्शन में जोरदार विस्फोट हुआ. बताया गया है कि इस धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. यह विस्फोट जवाहरनगर की एक आयुध निर्माण फैक्ट्री में हुआ. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के बाद इलाके में दूर-दूर तक आग की लपटें और धुआं देखा जा सकता है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ऐसी खबरें हैं कि भंडारा जिले में एक आयुध कारखाने में विस्फोट के कारण छत गिरने से 13 से 14 श्रमिक फंस गए. उनमें से 5 को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर हैं और हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है और वे जल्द ही पहुंच जाएंगी. जिला प्रशासन रक्षा बलों के साथ समन्वय करके राहत कार्य में भाग ले रहा है. चिकित्सा सहायता के लिए भी टीमें तैयार रखी गई हैं.’