‘BJP अफसरों से करा रही है वोटरों की हेराफेरी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों राजनीतिक हलचल तेज है. चुनाव से पहले मतदाता लिस्ट और वोटर सुरक्षा को लेकर सियासी बहस गर्म है. ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई गंभीर मुद्दे उठाए. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह वोटरों की गिनती में हेराफेरी कर रही है और प्रशासनिक ताकत का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रही है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रही SIR प्रक्रिया सही नहीं है और इस काम को गृह विभाग के बजाय आयोग से करवा रहे हैं. साथ ही आरोप लगाया कि सरकार हर बूथ पर 200 वोट बढ़ाने के लिए अफसरों को भेज रही है और जिन बूथों पर भाजपा गड़बड़ी करेगी, वहां एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
अखिलेश ने कहा कि उनके पास सभी बीएलओ के लिए एफआईआर का प्रारूप तैयार है, जिसमें केवल नाम भरकर थाने में जमा कराना होगा. जब उनसे पूछा गया कि अगर एफआईआर नहीं हुई तो क्या करेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया कि एक ट्वीट में उनकी जान निकल जाती है, और इसके अलावा कोर्ट का रास्ता भी हमारे पास है.
महिला सुरक्षा पर भी बोले अखिलेश
अखिलेश यादव ने मेरठ की घटना पर कहा कि इसमें भाजपा के लोग शामिल हैं और इसलिए कार्रवाई नहीं हो रही. उन्होंने प्रदेश में बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा की कमी की ओर भी ध्यान दिलाया और कहा कि आंकड़े झूठ नहीं हो सकते. आरोप लगाया कि रामजी सुमन को उनके कार्यक्रम में जाने से रोक दिया गया, जिससे सवाल उठते हैं कि सरकार आखिर क्या छुपा रही है.
वोट कटने की साजिश और PDA पर अखिलेश
सपा प्रमुख ने कहा कि यूपी में SIR प्रक्रिया में कई विभागों के अधिकारी शामिल किए गए थे. ड्राफ्ट लिस्ट आने से पहले ही मुख्यमंत्री ने 4 करोड़ वोट कटने की बात कही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि PDA समाज के वोट काटने और अपने वोट बढ़ाने की साजिश चल रही है. कन्नौज के पूर्व सांसद ने भी जिले में तीन लाख वोट कटने की पुष्टि की.
बीजेपी की जानबूझकर की गई गड़बड़ी
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि 1.93 करोड़ वोट की मैपिंग के बाद उन्हें अनमैप्ड कर दिया गया, जो एरर नहीं बल्कि बीजेपी के लिए किया गया काम है. इसके तहत अधिकारियों की मैपिंग भी बीजेपी ऐप के जरिए की गई है. लाखों वोट डिलीट कर विपक्ष को उलझाने की कोशिश की जा रही है.
अखिलेश ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को फर्जी वोट की एफआईआर दर्ज कराने का पूरा प्रारूप दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे.
SIR प्रक्रिया पर भी उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने SIR प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों और तकनीक पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया चुनाव प्रभावित करने की कोशिश है और सरकार अपने वोटरों को बढ़ाने और विपक्ष के वोट कटवाने की योजना में लगी है. उन्होंने मतदान और आधार कार्ड की लिंकिंग पर भी सवाल उठाए और कहा कि ये काम गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग के जरिए हो रहा है.
यूपी में सियासी आरोप-प्रत्यारोप
सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी अपने वोट जोड़ने और कटने के लिए अधिकारियों का इस्तेमाल कर रही है और विपक्ष को उलझा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार डबल और ट्रिपल वोट बनाने की तैयारी कर रही है और वोटर लिस्ट में बहुत सारी कमियां हैं. कहा कि SIR के जरिये NRC की तैयारी भी की जा रही है.
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा अपने कार्यकर्ताओं की मदद करेगी और जरूरत पड़ने पर कोर्ट तक जाएगी. उन्होंने कहा कि यूपी में सबसे ज्यादा बेटियां और महिलाएं असुरक्षित हैं.

