MP: सीएम मोहन यादव के मंत्रियों को बंटे विभाग
भोपाल. मध्य प्रदेश के मंत्रियों के विभाग करीब-करीब तय हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रियों को विभाग का बंटवारा हो गया है. अब महज औपचारिकता शेष रह गई है. राज्यपाल मंगू भाई पटेल के रात तक भोपाल आते ही विभागों पर मुहर लग जाएगी. सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने पास बड़े विभाग रख सकते हैं. वे अपने पास परिवहन, जनसंपर्क, महिला एवं बाल विकास विभाग रख सकते हैं. मंत्रियों को फोन करके उनके विभाग बता दिए गए हैं. डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को गृह और वित्त विभाग, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को स्वास्थ्य विभाग, इंदर सिंह परमार को उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग, प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, संपतिया उईके को तकनीकि शिक्षा एंव कौशल विभाग, कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन विभाग, विश्वास सारंग को खेल विभाग दिया जा सकता है.
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री मोहन यादव खंडवा के हनुमंतिया पहुंचे हैं. इस दौरान मंत्रिमंडल को लेकर उन्होंने कहा कि नई सरकार के नए मंत्रिमंडल की सूची देने के बाद, जनता को समर्पित करने के बाद, ये नया मंत्रिमंडल जनता की सेवा का नया संकल्प लेगा. 28 मंत्रियों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. दो उप मुख्यमंत्री पहले से ही हमारे बीच में थे. काम का विभाजन कर दिया गया है. उम्मीद करते हैं कि सभी मंत्री आने वाले 5 साल बहुत डटकर काम करेंगे.
इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सिंगाजी समाधि स्थल पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने सिंगाजी महाराज से प्रदेश की उन्नति की कामना की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खंडवा और निमाड़ क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. पर्यटन के क्षेत्र में यहां बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है. मैंने पर्यटन चेयरमैन और उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए खंडवा क्षेत्र पर ध्यान दिया था. यहां के विकास के लिए कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.
बता दें, मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार 25 दिसंबर को हुआ था. राजभवन में राजपाल मंगू भाई पटेल ने सभी विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई थी. 28 विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. 28 मंत्रियों में से प्रदुम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, एदल सिंह कसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, विजय शाह, राकेश सिंह, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, करण सिंह वर्मा, संपतिया उईके, उदय प्रताप सिंह, निर्मला भूरिया, विश्वास सारंग, गोविंद सिंह राजपूत, इंदर सिंह परमार, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, राकेश शुक्ला को कैबिनेट में शामिल किया गया था. कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लेखन पटेल, नारायण पवार ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ली थी. राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार, नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली थी.