परशुराम जन्मोत्सव पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, हलमेट देकर किया सम्मानित
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। पावटा कस्बा में भगवान परशुराम जन्मोत्सव त्रिदिवसीय महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में स्थानिय कस्बा के एक्सीलेन्ट स्टेडी पाॅईन्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रविवार को युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजनकर्ता संजय मंगल ने बताया कि एचडीएफसी बैंक स्थित सुबह 09 बजे से 04 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।
शिविर में ब्लड बैंक जयपुर की टीम के ने 34 यूनिट रक्त संग्रहित किया। कार्यक्रम से पूर्व भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। वहीं एक्सीलेन्ट स्टेडी पाॅईन्ट व ब्लड बैंक टीम जयपुर द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं हलमेट देकर सम्मानित किया गया। संस्था प्रधान संजय मंगल ने कहा रक्तदान से सेहत में सुधार, वजन कंट्रोल व कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम होता है। रक्तदान से न सिर्फ आपके शरीर पर बल्कि दिमाग पर भी पॉजीटिव असर पड़ता है। रक्तदान करने से किसी भी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। आमजन को ऐसे कार्यक्रमों में स्वेच्छा से भाग लेना चाहिए। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता योगेश कुमार वर्मा, आनंद कुमार यादव, मनीष स्वामी, कृष्ण यादव, अशोक यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।