नीले ड्रम वाली मुस्कान- बेटी के साथ भेजी गई जेल
नीले ड्रम में पति को मारकर सीमेंट से जमा देने वाली मुस्कान में 24 नवंबर को बेटी को जन्म दिया। आज 26 नवंबर को मुस्कान मेडिकल अस्पताल से डिस्चार्ज की गई। बच्ची के साथ मुस्कान जिला जेल लाई गई।
मुस्कान, उसकी बेटी दोनों अब जेल में ही रहेंगी। जेल में पहुंचते ही सबसे पहले जेल के डॉक्टर्स ने मुस्कान, उसकी बेटी का हेल्थ चेकअप किया। उनकी सारी हेल्थ डिटेल्स देखी गई हैं। इसके बाद उन्हें जिला जेल में दाखिल किया गया है।
अस्पताल सोर्स के मुताबिक, मुस्कान बेटी को गोद में लेकर खिलाती रही। हालांकि, उसकी निगाहें किसी अपने को ढूंढ रही थीं, लेकिन कोई उससे मिलने नहीं पहुंचा।
मुस्कान ने बेटी को राधा नाम दिया है। ये बच्ची सौरभ के जन्मदिन पर ही पैदा हुई। सौरभ का मर्डर नहीं होता, तो वह आज 31 साल का होता। इन सबके बीच सरकारी अस्पताल से 6 Km दूर ब्रह्मपुरी में सौरभ के घर पर सन्नाटा दिखा।
कोई रिश्तेदार घर नहीं पहुंचा था। न ही आसपास के लोगों का ही कोई जमावड़ा था। घर के अंदर हमारी मुलाकात सौरभ के बड़े भाई राहुल उर्फ बबलू और उनकी मां रेनू से हुई। मुस्कान की पहली बेटी पीहू अपने नाना-नानी के घर पर है।

