बॉलीवुड के सुपरस्टार्स सलमान खान अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं
दिल्ली/ । बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शुमार सलमान खान सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपने स्टाइल, आइकॉनिक डायलॉग्स और जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस के लिए भी पहचाने जाते हैं. भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में उनके चाहने वालों की तादाद करोड़ों में है।
सलमान खान ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 1989 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से इस फिल्म में निभाया गया उनका किरदार प्रेम आज भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है।
7 दिसंबर 2025 को सलमान खान अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इतने सालों के बाद भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। एक्शन हो, कॉमेडी हो या इमोशनल ड्रामा हर जॉनर में सलमान खान ने खुद को साबित किया है।
सलमान खान और ‘प्रेम’ नाम का खास रिश्ता
सलमान खान ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए, लेकिन ‘प्रेम’नाम से जुड़े उनके रोल्स को दर्शकों ने खास प्यार दिया. कई फिल्मों में उन्होंने प्रेम बनकर रोमांस, मासूमियत और फैमिली वैल्यूज़ को खूबसूरती से पर्दे पर उतारा. आइए नजर डालते हैं उन फिल्मों पर, जहां सलमान खान का नाम प्रेम रहा।
मैंने प्यार किया (1989) – जहां से शुरू हुई सुपरस्टार बनने की कहानी
‘मैंने प्यार किया’ सलमान खान की बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म थी, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. इस फिल्म में उन्होंने प्रेम का किरदार निभाया था, जबकि भाग्यश्री फीमेल लीड में नजर आई थीं।
प्यार और दोस्ती पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा. इसके गाने जैसे ‘दिल दीवाना’, ‘कबूतर जा जा जा’ और ‘आजा शाम होने आई’ आज भी क्लासिक माने जाते हैं।
हम आपके हैं कौन (1994) – प्रेम और निशा की अमर कहानी
साल 1994 में रिलीज हुई ‘हम आपके हैं कौन’ हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही. इसमें सलमान खान ने प्रेम और माधुरी दीक्षित ने निशा का किरदार निभाया। शादी, परिवार और रिश्तों पर बनी यह फिल्म आज भी हर खास मौके पर देखी जाती है. सलमान और माधुरी की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
बीवी नंबर 1 (1999) – जब प्रेम ने की सबसे बड़ी गलती
‘बीवी नंबर 1’ में सलमान खान ने प्रेम मेहरा का रोल निभाया था। फिल्म में वह अपनी पत्नी पूजा (करिश्मा कपूर) को धोखा देकर मॉडल रूपाली (सुष्मिता सेन) के करीब चला जाता है।
हालांकि, कहानी आगे बढ़ते-बढ़ते प्रेम को अपनी गलती का एहसास होता है और फिल्म एक खुशहाल मोड़ पर खत्म होती है. इस मल्टीस्टारर फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
हम साथ साथ हैं (1999) – फैमिली ड्रामा में प्रेम का इमोशनल रोल
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी ‘हम साथ साथ हैं’ एक सुपरहिट फैमिली ड्रामा फिल्म रही. इसमें सलमान खान ने एक बार फिर प्रेम का किरदार निभाया।
फिल्म में सैफ अली खान, मोहनीश बहल, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और करिश्मा कपूर जैसे सितारे भी नजर आए. जॉइंट फैमिली और रिश्तों पर आधारित यह फिल्म आज भी दर्शकों की फेवरेट है।
चल मेरे भाई (2000) – मस्ती और मासूमियत से भरपूर प्रेम
‘चल मेरे भाई’ में सलमान खान, संजय दत्त और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे। सलमान ने इस फिल्म में प्रेम ओबेरॉय का किरदार निभाया, जो चुलबुला और दिल से साफ होता है।
फिल्म में वह संजय दत्त के छोटे भाई विक्की ओबेरॉय के रोल में नजर आए थे और उनकी कॉमिक टाइमिंग को काफी सराहा गया था।
कहीं प्यार ना हो जाए (2000) – रोमांटिक प्रेम की वापसी
साल 2000 में आई फिल्म ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ में सलमान खान ने प्रेम कपूर का किरदार निभाया. रानी मुखर्जी के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया।
इस फिल्म में प्रेम और प्रिया की लव स्टोरी ने दर्शकों को इमोशनल कर दिया था. साथ ही जैकी श्रॉफ, रवीना टंडन और पूजा बत्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
60 की उम्र में भी सलमान खान का स्टारडम कायम
सलमान खान आज भी उतनी ही एनर्जी और स्टाइल के साथ फिल्मों में नजर आते हैं।‘प्रेम’ के रूप में निभाए गए उनके किरदारों ने उन्हें हर उम्र के दर्शकों से जोड़ा है।

