google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Entertainment

बॉलीवुड का सबसे बोल्ड सॉन्ग, एक्ट्रेस ने ट्रांसपेरेंट कपड़ों में ही शूट किया था पूरा गाना

 दिल्ली. साल 1985 में राज कपूर एक ऐसी फिल्म लेकर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था. इससे पहले उनकी फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में जीनत अमान ने अपनी बोल्डनेस से दर्शकों को चौंका दिया था. इसी तरह साल 1985 में आई ‘राम तेरी गंगा मैली’ में राज कपूर ने मंदाकिनी को इस कदर बोल्ड अंदाज में पेश किया था कि लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली थी.

कहा जाता है कि जब जीनत अमान ने फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में झरने के नीचे झीने-झीने कपड़ों में नहाते हुए बेबाक पोज दिए तो हलचल ही मच गई थी. इसी तरह ‘राम तेरी गंगा मैली’ फिल्म में भी ये आईकॉनिक झरना सीन को लेने का आईडिया राज कपूर को मिला था. बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म में राज कपूर पहले पद्मिनी कोल्हापुरे को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन वह इस तरह के सीन नहीं करना चाहती थीं, तो उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. इस बात का खुलासा खुद पद्मिनी ने अपने इंटरव्यू में किया था.

साल 1985 में आई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में बोल्ड सीन देकर मंदाकिनी ने डेब्यू फिल्म से ही तहलका मचा दिया था. पहली ही फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गई थीं. हालांकि इस फिल्म के जरिए वह बेटे का करियर चमकाना चाहते थे, लेकिन हुआ इसके पलट ही राजीव कपूर के बजाय फिल्म की सारी लाइमलाइट मंदाकिनी लूट ले गई थी. इस फिल्म के बाद भी उन्होंने 6 दशक के करियर में कई फिल्मों में काम किया था. लेकिन इस फिल्म जैसी सफलता कभी नहीं मिली.

राज कपूर ने मंदाकिनी को ‘राम तेरी गंगा मैली’ में पूरी फिल्म में ही ऐसी वेशभूषा में पेश किया था कि लोगों ने इस फिल्म के कई सीन पर सवाल उठाए थे. खासतौर पर फिल्म का गाना तुझे बुलाए ये मेरी बाहें…. आजा रे.. गंगा ये तेरी है फिर कैसी देरी हैं आजा रे… इस गाने के सामने आते ही हंगामा मच गया था. इस गाने में झरने में ट्रांसपेरेंट कपड़ों में नहाती मंदाकिनी ने तो तहलका मचा दिया था. फिल्म में झरने के नीचे बोल्ड सीन देकर मंदाकिनी ने चारों ओर तहलका मचा दिया था. इस सीन के बाद राजकपूर को सेंसर बोर्ड को जवाब तक देना पड़ गया था. लेकिन इस फिल्म से राज कपूर के करियर को भी नई दिशा मिली थी. बता दें कि राज कपूर की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. लेकिन राज कपूर के बेटे राजीव कपूर का करियर इस फिल्म के बाद भी नहीं चमका. वहीं आज भी लोग फिल्म की बोल्ड सीन देने वाली एक्ट्रेस मंदाकिनी को भूल नहीं पाए हैं.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *