google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

हिमाचल में नए साल पर नालागढ़ पुलिस थाने के पास बम धमाका

नालागढ़. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में नए साल के पहले दिन धमाका हुआ है. पुलिस थान के पास एक गली में यह धमाका हुआ है और आसपास की बिल्डिंगों और आर्मी अस्पताल के शीशे चूर-चूर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज 400-500 मीटर दूर तक सुनाई दी है. फिलहाल, पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया हगै. एसपी बद्दी विनोद धीमान, फॉरेनसिक टीम मौके पर पहुंची है. अब तक साफ नहीं हो पाया है कि किस चीज में धमाका हुआ है. एसपी बद्दी में ने धमाके की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार, एसपी बद्दी विनोद धीमान टीम के साथ मौके  पर पहुंचे हैं और फॉरेंसिक की टीम को शिमला से बुलवाया गया गया है. जांच में पता चला है कि घटना में पुलिस थाना के बिल्डिंग, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक तथा मार्केट कमेटी के भवन को नुकसान पहुंचा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह-सुबह हुआ यह धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 400-500 मीटर दूर तक सुनाई दी. चाय की दुकान पर बैठे लोग भी सहम गए और आसपास अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल पर मौजूद प्रवासी मजदूर ने बताया कि बताया कि वह पास में ही बैठे थे और एक दम से धमाका हुआ और सारा इलाका हिल गया. एक अन्य मजदूर ने बताया कि एक दम से कुछ दिखाई नहीं दिया और बिल्डिंग के बड़े बड़े शीशे भी टूट गए. उन्होंने बताया कि धमाका किस वजह से हुआ, यह उन्हें भी पता नहीं चला.

उधर, शिमला में अपने सरकारी आवास में सीएम सुक्खू ने कहा कि नालागढ़ में हुए ब्लास्ट को लेकर पुलिस विभाग से जानकारी मांगी गई है. वहीं, आर्मी अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. वालिद शाह ने बताया कि वे ओपीडी में बैठे थे, जब अचानक धमाके की आवाज सुनाई दी. इस दौरान पूरी धरती हिल गई और उनके हाथ में रखा चाय का कप छूटकर गिर गया. धमाके से अस्पताल की 9 खिड़कियों और दरवाजों के शीशे टूट गए हैं.

एसपी ने धमाके के बारे में दी जानकारी

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि पौने दस बजे यह धमाका हुआ है.  थाने के आईओ रूम के साथ जाने वाली गली में धमाका हुआ था. मौके की जांच की है और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची हैं. धमाके के कारणों का पता जांच के बाद ही पता चल पाएगा. उन्होंने कहा कि जानी नुकसान नहीं हुआ है. 50 मीटर तक धमाके का असर हुआ है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. उन्होंने कहा कि अब तक कुछ संदिग्ध मिला नहीं है. एक्सपर्ट ही धमाके के बारे में सही जानकारी दे पाएंगे. उन्होंने कहा कि अब तक किसी तरह की धमकी भरी मेल या कुछ फैंका गया है, ऐसा सामने नहीं आया है. हालांकि, स्क्रैप डीलर को भी उन्होंने चेतावनी दी है. उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध के बारे में उन्हें जानकारी दें और डरने वाली कोई बात नहीं है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *