कृषि महाविद्यालय में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। कंवरपुरा स्थित कृषि महाविद्यालय में बुधवार को पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इस मौके पर अधिष्ठाता डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने प्रदर्शनी का फिता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष की इस पहल का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों में पुस्तकों के प्रति इसे रूझान बढ़ाने वाला कदम बताया और कहा किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त व ज्ञानवर्धक होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को किताबें पढ़ने व नियमित रूप से पुस्तकालय जाने के लिये प्रेरित किया।
प्रदर्शनी में सुमन बुक स्टोर, कल्याणी पब्लिशर्स एवं एस्ट्रल इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा कृषि से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर पुस्तकों का प्रदर्शन किया। विभिन्न विभागों के अध्यक्षों ने पुस्तकालयों के लिये कई पुस्तकों की अनुशंषा की। विद्यार्थियों ने प्रकाशकों से उपयोगी पुस्तकें खरीदी। कॉलेज के शिक्षकों ने ई-लाईब्रेरी पर भी विभिन्न प्रकाशकों से चर्चा की। सहायक पुस्तकालाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि पुस्तकालय नियमित रूप से इन पुस्तक प्रदर्शनियों का आयोजन करता रहता है। इस दौरान डॉ. डी. के. बैरवा, डॉ. विष्णु शंकर, डॉ. पार्वती दीवान, डॉ. नीरज मीणा, डॉ. सुशीला ऐचरा, ओमेश कुमार, विजय सिंह, दीपक सैनी, दुलाराम, अजय, कुंदन, अंकित, सरजीत समेत अन्य मौजूद रहे।