बुलंदशहर : हाथों में गन्ना लेकर 300 किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट
बुलंदशहर में 27 अक्टूबर 2025 को भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के नेतृत्व में किसानों ने गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट तक पैदल रैली निकाली। किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में गन्ने का समर्थन मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की गई है। किसानों का कहना है कि फसल की लागत में कई गुना वृद्धि हो चुकी है, जिससे उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्व में भी गन्ना समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया गया है। उन्होंने सरकार से किसानों की समस्याओं पर ध्यान देने और गन्ना मूल्य बढ़ाने का आग्रह किया।
इस रैली में हजारों किसान शामिल हुए, जिन्होंने हाथों में डंडे लेकर लगभग पांच किलोमीटर तक मार्च किया। किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की।

