google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

बुलंदशहर : चोरी की 8 कारें, अवैध असलहे व कारतूस बरामद, 5 लोग गिरफ्तार

स्वाट टीम व थाना छतारी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गंगावास की पुलिया के पास से 05 शातिर चोरों को चोरी की 05 कार व अवैध असलहा, कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। बदमाशों की निशादेही पर 03 कारों को अलीगढ रोड किंग शर्मा होटल के पास से बरामद किया गया। बदमाशों के अन्य 03 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जिनकी गिरफ्तार के प्रयास किये जे रहे हैं।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान परवेश वर्मा उर्फ प्रवेश उर्फ शेठी उर्फ लाला उर्फ संतोष पुत्र राजेन्द्र वर्मा निवासी सिरासौल थाना बिल्सी जनपद बदायूं, संजीव कुमार उर्फ संजय पुत्र नेमपाल सिंह निवासी ग्राम लौंगा सराय थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर, शेरू उर्फ लविश पुत्र पप्पू उर्फ विजेन्द्र चौधरी निवासी गीता विहार थाना महुआखेडा जनपद अलीगढ, विवेक दीक्षित पुत्र सुरेश चन्द्र दीक्षित निवासी मौहल्ला बाढूजी पेशावरी थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर और आदेश कुमार सिंह उर्फ चन्दन पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी 38 कनेंग थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर के रूप में हुई है।

बदमाशों के पास से 1 तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस, 01 अर्टिगा कार, 01 ब्रेजा कार, 01 स्विफ्ट कार, 1 वैगनार कार, 1 अल्टो कार, 1 स्विफ्ट कार, 1 ईको कार, 1 अर्टिगा कार बरामद हुई है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *