बुलंदशहर : बस स्टैंड कार्यालय में शराब पीने का एक वीडियो वायरल
बुलंदशहर , पुराने बस स्टैंड कार्यालय में शराब पीने का एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो रोडवेज बस के पूछताछ केंद्र का बताया जा रहा है, जहां शाम ढलते ही जाम छलकाए जाते हैं। एक यात्री ने इस घटना का वीडियो बनाकर उच्चाधिकारियों और भाजपा नेताओं को भेजा है।
वीडियो में दिख रहा व्यक्ति अनुबंधित बसों का मालिक बताया जा रहा है। यात्री के अनुसार, यह व्यक्ति पूछताछ केंद्र पर रोजाना शराब पीता है और सरकारी कर्मचारियों पर धौंस जमाता है। रोडवेज स्टैंड की महिला कर्मचारी उसकी इस हरकत से परेशान हैं। इस मामले की शिकायत कई बार सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएमओ) से की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बताया गया है कि पूछताछ केंद्र में शराब पीने का विरोध करने पर अराजक तत्व अभद्रता भी करते हैं।

