बुलंदशहर : सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, 30 दूल्हों की चढ़ी बारात
बुलंदशहर, नरौरा नगर में देवोत्थान एकादशी के अवसर पर समाज कल्याण समिति, ढकनगला के तत्वावधान में ग्यारहवें सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 30 वर-वधु जोड़े विवाह बंधन में बंधे। जब दूल्हों की बारात नरौरा नगर और आसपास के क्षेत्रों से निकली, तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बैंड बाजों की धुन पर दूल्हों के परिजन खुशी से झूमते नजर आए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन की रौनक बढ़ा दी।
राजघाट रोड स्थित विवाह स्थल पर वेद मंत्रोच्चार के बीच सामूहिक विवाह संपन्न हुए। नवविवाहित जोड़ों को मुख्य अतिथि एनएपीएस के मुख्य अधीक्षक एस के कावरे, डीजीएम आशुतोष तिवारी, एपीआरओ भास्कर शर्मा और समिति के अध्यक्ष मलखान सिंह सहित अन्य गणमान्यों ने आशीर्वाद दिया। सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने भी नव दंपतियों को शुभकामनाएं और उपहार भेंट किए। विवाह सम्मेलन में चितरंजन-शिवानी से लेकर महिपाल-रचना तक 30 जोड़ों ने सामूहिक रूप से अपने नए जीवन की शुरुआत की। प्रत्येक जोड़े के लिए विशेष पंडाल बनाए गए थे, जहां पारिवारिक जनों के लिए उचित व्यवस्थाएं थीं। नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र ने सभी नवविवाहितों को समान उपहार राशि दी, जिससे उनका नवजीवन सरल और सुखमय हो सके। साथ ही, आम नागरिकों ने भी सहृदयता से नवविवाहितों को आशीर्वाद और उपहार दिए।
यह आयोजन समाज में समरसता और आपसी सहयोग का प्रतीक है, जहां विभिन्न जातियों और समुदायों के लोग एक साथ आकर विवाह संस्कार में भाग लेते हैं। इस समारोह ने न केवल विवाह संस्कारों को सादगी से संपन्न कराया, बल्कि एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया।