बुलंदशहर : 42 सड़कों के निर्माण को 40 करोड़ रुपए की स्वीकृति
बुलंदशहर में 42 सड़कों के निर्माण को शासन ने हरी झंडी दे दी है। इन सड़कों के निर्माण पर 40 करोड़ रुपए खर्च किए जाएगे। जिससे जिले के करीब डेढ़ लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
लगभग एक वर्ष पहले, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जिले की सड़कों के निर्माण के लिए 2200 करोड़ रुपये की एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में हुई एक बैठक में इस कार्य योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। अब इसी योजना के तहत 42 सड़कों के निर्माण के लिए 40 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
स्वीकृत परियोजनाओं में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की चार सड़कें धर्मार्थ योजना के तहत शामिल हैं, जिन पर 6.81 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, विभिन्न गांवों के 27 संपर्क मार्गों के लिए भी लगभग 20 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राहुल शर्मा ने बताया कि शासन ने कुल 42 सड़कों के निर्माण को स्वीकृति दी है। उन्होंने जानकारी दी कि इन परियोजनाओं के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की जा रही है और जल्द ही सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
अन्य स्वीकृत योजनाओं में हामिदपुर-सिकंदराबाद-कुचेसर मार्ग से धारा सिंह की मढैया संपर्क मार्ग (83.74 लाख रुपए), बालका मार्ग से अंधेरिया संपर्क मार्ग (1.41 करोड़ रुपए), अनूपशहर-शिकारपुर मार्ग से उगैवां वाया काकडिया खेड़ा मार्ग (97.15 लाख रुपए), मांगलौर से रहमापुर स्यावली संपर्क मार्ग (1.81 करोड़ रुपए), मेरठ-बदायूं मार्ग से कनैनी संपर्क मार्ग (1.69 करोड़ रुपये), गांव जावल से नयावास वाली काली सड़क तक सड़क निर्माण (79.08 लाख रुपये), भोगपुर से जरारा संपर्क मार्ग (1.45 करोड़ रुपये), निठारी से रसूलपुर रिठौरी संपर्क मार्ग (93.04 लाख रुपये), नूरपुर की मढैया से चंदन की मढैया संपर्क मार्ग (72.45 लाख रुपये), नगला भोपतपुर नहर से घुसराना गैल की बगिया तक संपर्क मार्ग (1.54 करोड़ रुपये) और गांव खबरा में रेलवे अंडर पास तक सड़क निर्माण (1.06 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

