बुलंदशहर : एटीएम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा
बुलंदशहर की नगर कोतवाली पुलिस ने एटीएम ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एटीएम मशीन में पैसे निकलने वाले स्लॉट को लोहे की पट्टी से ब्लॉक कर देते थे। फिर मशीन पर ‘एटीएम खराब है’ का नोटिस चिपका देते थे।
ग्राहकों को गुमराह करने के लिए मोबाइल से फर्जी अनाउंसमेंट भी करते थे। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से 3,400 रुपये नकद, 44 एटीएम कार्ड, 5 चाकू, 7 मोबाइल फोन, 2 लकड़ी के बॉक्स और 2 लोहे की पट्टियां बरामद की हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने साउथ इंडियन फिल्मों और यूट्यूब से ठगी का तरीका सीखा था।
पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए ठगी का एक लाइव डेमो भी दिखाया। इससे लोगों को एटीएम इस्तेमाल करते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी मिली। पुलिस ने चार घटनाओं का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।