लखनऊ : तीन सदस्यीय टीम गठित, बांग्लादेशियों की करेगी पहचान
लखनऊ में रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान करने के लिए मेयर सुषमा खर्कवाल ने 3 सदस्यीय टीम का गठन किया है। यह टीम नगर निगम के जोन-7 में रहने वाले बांग्लादेशियों की पहचान करके रिपोर्ट सौंपेगा। मेयर का कहना है कि इसके लिए अधिकारियों को 48 घंटे का समय दिया गया है। इसी दौरान रिपोर्ट सौंपनी होगी।
2 हजार जगहों पर है झुग्गी झोपड़ी
नगर निगम के जोनल अधिकारी कुलदीपक सिंह ने बताया कि जोन के सर्वे के दौरान अभी तक दो हजार की संख्या में झुग्गी झोपड़ी सामने आई है। इनकी जान पहचान की जा रही है। मेयर ने कहा कि सात में बाहरी क्षेत्रों में खाली पड़े प्लाटों पर झुग्गियों की बस्ती बना कर बांग्लादेशियों की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इसके लिए 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपनी हागी। वहीं, मेयर सुषमा खर्कवाल का कहना है कि नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जोन सात के जोनल अधिकारी आकाश सिंह के नेतृत्व में कमेटी गठित की है। इसमें जोन सात के एसएफआई ब्रिजेश प्रजापित और सुनील वर्मा शामिल हैं।
नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों से मारपीट के बाद कार्रवाई हो रही है। इंदिरानगर में इसी कार्रवाई के तहत 50 झुग्गियों को ध्वस्त किया गया है। मेयर ने टीम को निर्देश दिया गया है कि वह जोन सात में जहां-जहां अवैध सफाई कर्मचारियों की बस्ती बसी है वहां जाकर पड़ताल करें कि वहां उन्हें किसने बसाया है, जिस जमीन पर वह बसे हैं वह किसकी है। कब से यहां रह रहे हैं। साथ ही मेयर ने इंदिरा नगर थाना प्रभारी को नगर निगम की ओर से पूर्व में सर्वे किए गए उन स्थानों की सूची दी है जहां पर कथित बांग्लादेशियों को बसाया गया है। साथ ही पुलिस से पूछा है कि अवैध रूप से बसे इन लोगों के खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई है।