बुलंदशहर : भारत विकास परिषद बुलंदशहर ने वृक्षारोपण किया
भारत विकास परिषद बुलंदशहर विराट ने अपने सांस्कृतिक सप्ताह के अंतिम दिन रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर के पास स्थित “नमो पार्क” में संपन्न हुआ। परिषद के सदस्यों ने इस पौधारोपण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया।
ये लोग रहे मौजूद
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना था। परिषद की यह पहल पर्यावरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कार्यक्रम के संयोजक पंकज शर्मा थे। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष दिनेश चौहान, सचिन कपिल, उपाध्यक्ष महेश अरोड़ा, वरिष्ठ सदस्य डॉ. देवेंद्र कुमार, तरुण बंसल, नरेंद्र गुप्ता, विजय अग्रवाल और केके गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। अतिथि के रूप में अवधेश और विशाल ने भी इस कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई।