बुलंदशहर : कोहरे में बस-ट्रैक्टर की भिड़ंत
बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-34 पर गुर्जर चौक के पास एक यात्री बस और सीमेंट से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार पांच महिला यात्री मामूली रूप से घायल हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय घना कोहरा था, जिसके कारण दृश्यता बेहद कम थी। इसी वजह से यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। घायल महिलाओं को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने बस चालक को घेरकर उसके साथ मारपीट की। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
दुर्घटना के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाया, जिसके बाद यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया जा सका। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

