Live News

बुलंदशहर : जमीनी विवाद में कार पर हमला, 5 लोग घायल

Share News

बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। रविवार देर रात अनामिका शुगर मिल के पास हमलावरों ने स्विफ्ट कार पर थार से टक्कर मारने का प्रयास किया। स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी।

हमलावरों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकालकर नुकीली वस्तुओं से हमला कर दिया। इस हमले में एमएच इंटर कालेज सैदपुर के प्रधानाचार्य पनवेंद्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा, नरेंद्र शर्मा, सतेंद्र शर्मा और निखिल शर्मा घायल हो गए।

यह घटना शुक्रवार को हुए विवाद का नतीजा है। गांव मूढ़ी बकापुर में दो बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर जितेंद्र शर्मा और मोहित सैनी पक्ष में झगड़ा हुआ था। पुलिस ने एक पक्ष से चार और दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति का शांति भंग में चालान किया था।

रविवार शाम को लखावटी चौकी प्रभारी ने जितेंद्र शर्मा को तहरीर देने के लिए बुलाया था। वापसी के दौरान यह हमला हुआ। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी शंकर सिंह, एएसपी रिजुल कुमार और एसडीएम सदर नवीन कुमार मौके पर पहुंचे।

घायलों को पहले सीएचसी लखावटी ले जाया गया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित परिजनों ने एएसपी के सामने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *