google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

बुलंदशहर : कार नहर में गिरी, पिता, दो बेटे और भतीजी की डूबने से जान गई

बुलंदशहर में तेज रफ्तार कार नहर में गिर गई। हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पिता-पुत्र और भतीजा-भतीजी शामिल हैं। मां की हालत गंभीर है।

हादसा मंगलवार सुबह 5:45 बजे बराल रोड पर गुलावठी थाना क्षेत्र के पितुबास रजवाहे के समीप हुआ। परिवार कार से एक रिश्तेदार के शादी समारोह से लौट रहा था। कार नहर में गिरते ही आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बचाने में जुट गए। नहर की गहराई अधिक होने के कारण सफल नहीं हो सके।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से करीब एक घंटे के बाद कार को बाहर निकाला। सभी को जिला हॉस्पिटल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि अमरोहा के नंगला नसीर निवासी निपेंद्र (40), बेटे कन्हैया (16), हर्ष (10), पत्नी कौशल (39) और छोटे भाई पवन की बेटी वंशिका (16) के साथ सोमवार शाम ऑल्टो कार से सिकंद्राबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। मंगलवार तड़के परिवार के साथ घर लौट रहे थे। निपेंद्र ही कार चला रहे थे। निपेंद्र के रिश्तेदार स्वप्निल ने बताया कि सुबह करीब 5:45 बजे कार गुलावठी में बराल रोड पर पितुबास रजवाहे के समीप पहुंची थी कि अचानक कार के सामने एक बच्चा आ गया। बच्चे को बचाने की कोशिश में निपेंद्र ने तेजी से स्टेयरिंग घुमा दी। तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलटी खाकर सड़क किनारे करीब 30 फीट गहरी नहर में गिर गई।

आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे तब तक कार नहर में डूब गई। परिवार अंदर ही फंस गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से जब तक कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला जाता, निपेंद्र और वंशिका दम तोड़ चुके थे। करीब एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। निपेंद्र और वंशिका की कार के अंदर ही डूबने से मौत हो गई थी। कौशल, कन्हैया और हर्ष की हालत गंभीर थी। तीनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। बीच रास्ते में कन्हैया और हर्ष ने भी दम तोड़ दिया। कौशल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।

सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पितुबास के निवासी आशीष कुमार ने 112 नंबर पर सुबह करीब 6 बजे हादसे की खबर दी थी। तुरंत ही कोतवाल गलावठी सुनीता मलिक और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। कार में फंसे लोगों को पुलिस ने लोगों की सहायता से एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। हादसे में परिवार के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की उपचार के दौरान मौत की जानकारी मिली है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *