बेटा-बहू चप्पलों से मारते हैं’…बुजुर्ग पिता ने दी जान, लिखा-जीने से अच्छा मरना है
फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद जिले से बेहद ही शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. यहां पर एक बुजुर्ग ने बेटे और बहू की प्रताड़ना के चलते अपनी जान दे दी. घटना के 12 दिन बाद पुरे मामले खुलासा हुआ है और अब आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 87 स्थित रॉयल हिल्स सोसायटी में एक बुजुर्ग ने पांचवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी थी. इस घटना का खुलासा बुजुर्ग की जेब से मिले नोट से हुआ. घटना 22 फरवरी की है, लेकिन पुलिस ने 4 मार्च की रात को मृतक बुजुर्ग के बेटे और बहू के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
दरअसल, 67 वर्षीय कुबेरनाथ शर्मा अपनी पत्नी, बेटे शैलेश कुमार शर्मा, बहू आकांक्षा और छोटे पोते के साथ फ्लैट नंबर A/2-502 में पिछले 4 साल से रह रहे थे. 22 फरवरी को कुबेरनाथ ने फ्लैट की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. बेटे शैलेश ने पुलिस को बताया कि उनके पिता बीमार रहते थे और इसी कारण उन्होंने आत्महत्या की. पुलिस ने बेटे के बयान पर मृतक का पोस्टमार्टम करवा दिया था.इस दौरान पुलिस को मृतक की जेब से मिले नोट से पता चला कि कुबेरनाथ ने बेटे और बहू की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान खत्म की है.
तिगांव थाना प्रभारी संग्राम सिंह ने बताया कि घटना की सूचना 22 फरवरी को शाम 4 बजे मिली थी. पोस्टमार्टम के दौरान नोट मिला, जिससे पता चला कि बुजुर्ग ने प्रताड़ना से तंग आकर ईललीला समाप्त की थी. फिलहाल बेटे और बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. नोट की हैंडराइटिंग की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उधर, इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने नोट मिलने के बावजूद मृतक के बेटे के बयान पर पोस्टमार्टम क्यों करवाया और 10 दिन बाद उसी सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज क्यों किया, यह सवाल उठ रहे हैं.