बुलंदशहर : तीन दिन बाद एक युवक का नहर में मिला शव, गंग नहर में डूबे थे दो दोस्त
बुलंदशहर, एक दर्दनाक हादसे में वलीपुरा गंग नहर में डूबे दो दोस्तों में से एक का शव तीन दिन बाद बरामद किया गया है। आनंद विहार के रहने वाले अर्पित शर्मा (28) का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि उनके दोस्त अनिरुद्ध (30) की तलाश अभी भी जारी है।
घटना बुधवार की देर रात की है, जब कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी में दोनों दोस्तों की शिफ्ट कार अनियंत्रित होकर वलीपुरा नहर में जा गिरी। राहगीरों की सूचना पर तुरंत प्रशासन हरकत में आया और NDRF, SDRF की टीमों को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया।
डीएम चंद्र प्रकाश सिंह के मुताबिक, नहर के तेज बहाव के कारण दोनों युवक काफी दूर तक बह गए थे, जिससे बचाव कार्य में काफी चुनौतियां आईं। घटना के बाद नहर का पानी रोककर कार को निकाला गया, जिसमें खिड़कियां खुली हुई मिलीं। प्रशासन ने बताया कि दूसरे युवक की तलाश के लिए आस-पास के जिलों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान में जुटी हुई हैं और जल्द ही दूसरे युवक को ढूंढ निकालने का आश्वासन दे रही हैं।