बुलंदशहर : पॉक्सो एक्ट में निरुद्ध विचाराधीन बंदी की मौत
बुलंदशहर, स्थित जिला कारागार में पोक्सो एक्ट के तहत निरुद्ध एक विचाराधीन बंदी की मौत का मामला सामने आया है। बंदी अरुण कुमार (35) को 24 सितंबर को कोतवाली खुर्जा नगर से कारागार भेजा गया था। मंगलवार को उसकी अचानक हुई मौत ने जेल प्रशासन और परिजनों में खलबली मचा दी।
बताया गया कि चार दिन पहले अरुण कुमार को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई थी। उसके बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां उसकी हालत में सुधार न होते हुए उसे मेरठ मेडिकल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस पर जेल प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सूचित किया, जिससे उनके बीच गहरा शोक फैल गया।
परिजनों ने इस मामले में जांच की मांग की है और उच्च अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की है। जेल प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है और घटना के कारणों की स्पष्टता के लिए सभी दस्तावेजों की समीक्षा की जा रही है।