श्री स्वामी हरिदास संकीर्तन मंडल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न
खुर्जा में श्री स्वामी हरिदास संकीर्तन मंडल खुर्जा द्वारा रविवार, 29 दिसम्बर को नगर के अग्रसेन भवन में भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रातः काल से ही भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न संकीर्तन मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में श्री राधे-राधे युवा संकीर्तन मंडल अतरौली (अलीगढ़), श्री राधे-राधे संकीर्तन मंडल समिति विनोद नगर (दिल्ली), श्री हरिनाम संकीर्तन मंडल सेवा समिति (बुलन्दशहर), श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल शिकारपुर, और श्री खपडिया बाबा सदाचार समिति बुलन्दशहर की मंडलियों ने शानदार भजन प्रस्तुत किए। इन भजनों पर पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया और माहौल को भव्य बना दिया।
कार्यक्रम का वातावरण सुगंधित फूलों और इत्र की महक से और भी मनमोहक हो गया था। इस अवसर पर मंडल द्वारा प्रतिष्ठित व्यक्तियों और मंडलियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संकीर्तन संचालक मनीष तायल और बंटी सैनी ने कार्यक्रम की सटीक संचालन किया।
कार्यक्रम के दौरान पंडित ओमप्रकाश द्वारा पूजा अर्चना करवाई गई, जिसमें मुख्य यजमान के तौर पर नगर पालिका परिषद खुर्जा के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजक प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट ने बताया कि मंडल द्वारा हर माह विभिन्न स्थानों पर संकीर्तन और सुंदर कांड का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा, मंडल की ओर से साल भर में कई नगरों में संकीर्तन यात्रा भी आयोजित की जाती है।
कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष प्रमोद भारद्वाज गुरुजी, सचिव चेतन अग्रवाल उर्फ चंचल, कोषाध्यक्ष अजय कौशल, मुख्य संयोजक पीयूष अग्रवाल, सह संयोजक बंसत कनोडिया, उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश वर्मा, आय-व्यय निरीक्षक प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट, और कई व्यक्तित्व उपस्थित थे।