बुलंदशहर : किशोरी की ओयो होटल में संदिग्ध मौत के बाद जिला प्रशासन सख्त
बुलंदशहर में एक किशोरी की ओयो होटल में संदिग्ध मौत के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है। एसडीएम सदर नवीन कुमार ने जिले में चल रहे सभी अवैध होटलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है।
रविवार को कोतवाली देहात क्षेत्र के एक ओयो होटल में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया, जिसे अधिकारियों के आश्वासन के बाद खोला गया।
जांच में सामने आया है कि जिले में कई अवैध होटल संचालित हो रहे हैं, जिनमें सैक्स रैकेट भी चलाए जा रहे हैं। एसडीएम नवीन कुमार ने स्पष्ट किया है कि किसी भी परिस्थिति में इन अवैध होटलों को संचालित नहीं होने दिया जाएगा और सभी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की यह कार्रवाई जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।