बुलंदशहर : DM और SSP ने की पैदल गश्त
गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी के बाद हुए बुलंदशहर में बवाल को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है।
शुक्रवार दोपहर नमाज से पहले डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ औरंगाबाद पहुंचे। यहां जहांगीराबाद मोड़ चौराहे से पैदल गश्त की। सदर बाजार, रंगरेजान होते हुए प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर पहुंचे।
यहां दोनों अधिकारियों ने पूजा अर्चना भी की। डीएम सीपी सिंह ने नगर पंचायत के बाबू को तालाब के सौंदर्यकरण के निर्देश दिए। रावण के पुतले को तैयार कर रहे कारीगरों से पुतले की ऊंचाई के बाबत जानकारी ली। रावण मैदान के विषय में भी पूछताछ की।
नवरात्रि, रामनवमी एवं दशहरा पर्व को सकुशल, शान्ति पूर्वक संपन्न कराने तथा कानून व्यवस्था, आपसी सौहार्द बनाये रखने एवं भयमुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व सहायक पुलिस अधीक्षक ऋजुल द्वारा पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत बाजारों, भीडभाड वालें इलाकों, संवेदनशील स्थानों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल मार्च किया गया। डीएम ने कहा कि त्योहारों को आपसी सद्भाव, सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं तथा शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। असामाजिक तत्वों तथा किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा स्थानीय पुलिस को सूचित करें।