बुलंदशहर : दो पक्षों में लाठी-डंडों से हुई मारपीट
बुलंदशहर में खानपुर थाना क्षेत्र के जाड़ौल गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक महिला की मौत हो गई। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
यह घटना बॉबी जाटव के घर में हुई, जहां कुछ लोग घुसकर मारपीट कर रहे थे। बीच-बचाव करने आईं बॉबी की मां उर्मिला (55 वर्ष) पर भी हमला किया गया।
उर्मिला की हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर खानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है