बुलंदशहर : गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला पर FIR
बुलंदशहर के औरंगाबाद नगर पंचायत की चेयरमैन के पिता पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
यह कार्रवाई तब हुई है जब चेयरमैन के पिता समेत चार लोगों पर पहले ही गैंगरेप और लूटपाट के आरोप में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। चेयरमैन के पिता ने इन आरोपों को पलटवार बताया है।
पूर्व वाइस चेयरमैन अब्दुल्ला कुरैशी ने थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि महिला पिछले दो साल से उनके छोटे भाई और समर्थकों को मारपीट, छेड़खानी और गैंगरेप जैसे झूठे गंभीर अपराधों में फंसाने की धमकी देकर 25 लाख रुपए की रंगदारी मांग रही थी।
कुरैशी के अनुसार, महिला के साथ रिलेशनशिप में रह रहा एक युवक भी उन्हें फंसाने की धमकी दे रहा था। आरोप है कि युवक ने 25 लाख रुपए और ग्राम समाज की एक भूमि पर प्लॉट की मांग की। मांग पूरी न होने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई।
इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला, विक्रम और एक अन्य समेत तीन आरोपियों के खिलाफ रंगदारी मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। औरंगाबाद इंस्पेक्टर रामनारायण सिंह ने बताया कि चेयरमैन के पिता की तहरीर पर महिला समेत तीन के खिलाफ धारा 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

