गुजरात : तीन दिन से लापता बोडेली एसटी डिपो चालक का शव मिलने से परिवार में कोहराम
वडोदरा छोटाउदेपुर बोडेली। (हसमुख वरिया) बोडेली के अलहदपुरा नर्मदा मुख्य नहर के मुख्य गेट के पास मिला। जानकारी के मुताबिक, मोटा देवास तालुक कावंत निवासी कनुभाई हीराभाई राठवा, जो बोडेली एसटी डिपो में ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे। वह तीन दिन तक अपने घर नहीं पहुंचा जिससे परिजन चिंतित हो गये, उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और परिजनों ने उनकी तलाश की. आज नर्मदा मुख्य नहर कोलंबा के पास उसकी ईको कार बरामद कर ली गई और आल्हापुरा मैन नहर में शव मिलने पर उसके परिवार को सूचना दी गई। मौके पर मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की और बोडेली पुलिस को सूचना दी. बोडेली पुलिस ने मौके पर आकर स्थानीय तैराकों की मदद से शव को बाहर निकाला और कानूनी कार्रवाई की. शव का पीएम कराया गया मृतक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है इसका खुलासा पुलिस जांच में ही हो सकेगा फिलहाल पुलिस मामले की जांच करेगी।