बुलंदशहर ; प्लाटिंग के नाम पर 22 लाख की ठगी
बुलंदशहर नगर क्षेत्र से पीड़ित महिलाएं मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने मथुरा जिला के गोवर्धन में प्लॉट के नाम पर लगभग 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई।
महिलाओं ने बताया कि उन्होंने मथुरा जिला के गोवर्धन में ‘हरे कृष्णा टाउनशिप’ में प्लॉट लेने के लिए एक ऑनलाइन विज्ञापन देखा था। इसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर जमीन देखी और प्लाटिंग कर रहे लोगों से संपर्क किया। प्लॉट बुक करने के लिए कुछ राशि नकद और शेष ऑनलाइन माध्यम से भुगतान की गई।
कुल मिलाकर, 10 लोगों ने प्लॉट खरीदने के लिए लगभग 22 लाख रुपये का भुगतान किया था। पीड़ितों के अनुसार, उनके पास सभी भुगतान के साक्ष्य मौजूद हैं। अब आरोप है कि ‘हरे कृष्णा टाउनशिप’ के नाम पर प्लाटिंग करने वाले वही लोग इस जमीन को किसी अन्य नाम से दूसरे लोगों को बेच रहे हैं।
इस मामले में एक आरोपी फरार हो गया है, जबकि दूसरा व्यक्ति मौके पर मौजूद है, लेकिन न तो जमीन दे रहा है और न ही पैसे वापस कर रहा है। पीड़ितों ने एसएसपी को शिकायत पत्र सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्याय दिलाने की मांग की है।

