बुलंदशहर : GST टीम ने पकड़ा सचिन ढाबे का कर चोरी का खेल
बुलंदशहर में जीएसटी टीम ने एक बड़े कर अपवंचन का मामला पकड़ा है। खुर्जा रोड स्थित सचिन ढाबे पर की गई कार्रवाई में पाया गया कि संचालक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपना सालाना टर्नओवर मात्र 29 लाख रुपये दिखाया था।
जीएसटी एसआइबी उपायुक्त जयंत सिंह के अनुसार, जांच में सामने आया कि ढाबा संचालक ने एक करोड़ दस लाख रुपये ऑनलाइन भुगतान से प्राप्त किए थे। इस प्रकार लगभग 81 लाख रुपये का अंतर सामने आया।
टीम ने पांच प्रतिशत कर निर्धारण किया। ढाबा संचालक ने मौके पर ही 4.07 लाख रुपये जमा करा दिए। इसके अलावा ग्राहकों से नगद भुगतान की भी जानकारी मिली है। कर अपवंचन की पूरी जांच के लिए विभाग ने पिछले तीन वर्षों के सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं।