खुर्जा : भारत विकास परिषद ने लोगों को कृत्रिम अंग बांटे
खुर्जा में भारत विकास परिषद पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रांत द्वारा एक विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय शिविर में 60 दिव्यांग लाभार्थियों को कृत्रिम अंग और श्रवण यंत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन शिवकिशोर गौड़ मौजूद रहे।
प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत में एक वर्ष में दो शिविरों का आयोजन पहली बार हुआ है। भारत विकास परिषद के दिव्यांग ट्रस्ट से आए डॉ. शिवम और डॉ. आर.एन. राठौर ने विकलांग पुनर्वास ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव पियूष तायल ने किया, जबकि संचालन शाखा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अरोरा ने किया। भारत विकास परिषद खुर्जा शौर्य की नई युवा शाखा के पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कृष्ण अवतार बंसल, मुकुट लाल गुप्ता, आशीष गुप्ता, सुनील गुप्ता, अजीत मित्तल, आयुष मित्तल, व्योम बंसल, मुकेश रूहेला समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। दिल्ली से भारत विकास परिषद के दिव्यांग ट्रस्ट के चेयरमैन प्रमोद बंसल भी कार्यक्रम में शामिल हुए।