बुलंदशहर : छात्रा से छोड़खानी करने पर युवक के आधे बाल-मूछ काटे
बुलंदशहर में कक्षा आठ की छात्रा से छेड़छाड़ कर रहे एक युवक को परिजनों और ग्रामीणों ने पकड़कर पहले पिटाई की, फिर उसका आधा मुंडन करा दिया। आरोपी की आधी दाढ़ी-मूंछ भी काट दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि उनकी बेटी बहलीमपुरा में ट्यूशन पढ़ने जाती है। इस दौरान खुर्जा देहात के गांव दूदूपुर निवासी यूसुफ आए दिन छात्रा को परेशान करता था। सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह फिर छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा। इस पर परिजनों और रिश्तेदारों ने आरोपी को पकड़ लिया।
पकड़े जाने पर आरोपी ने हाथापाई कर जान से मारने की धमकी भी दी और भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने पीछा कर दबोच लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की और आधा मुंडन कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यूसुफ को भीड़ से बचाया और कोतवाली ले गई।
पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।