बुलंदशहर : सैकड़ों शिक्षकों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
बुलंदशहर में शिक्षकों ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) पास करने के नए नियम का विरोध किया है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने नए नियम पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि जब शिक्षकों की नियुक्ति हुई, तब टीईटी पास करना अनिवार्य नहीं था। शिक्षकों ने उस समय के सभी मानदंड पूरे किए थे।
शर्मा ने बताया कि 30 साल के कार्यकाल के बाद शिक्षकों से 2011 में आए कानून को मानने को कहा जा रहा है। शिक्षक संघ ने इस नियम को तुरंत वापस लेने की मांग की है। प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कहना है कि वे इस नए नियम को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेंगे।