Live News

गोमांस की अफवाह पर हिंदू रक्षा दल का हंगामा, 25 लोगों पर FIR

Share News
5 / 100

बुलंदशहर में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हंगामे और मारपीट के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 6 नामजद समेत 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

घटना रविवार की देर रात की है, जब हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने एक ट्रक को यह कहते हुए रोक लिया कि उसमें गोमांस और अवशेष भरे हुए हैं। कोतवाली देहात क्षेत्र में हाईवे पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और ट्रक चालक के साथ मारपीट कर ट्रक में तोड़फोड़ की

कोतवाली देहात प्रभारी प्रेमचंद शर्मा के अनुसार, जांच में पाया गया कि ट्रक में भैंसों की खाल थी, जो एक मीट फैक्ट्री से नियमानुसार ले जाई जा रही थी। ट्रक चालक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी शंकर प्रसाद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, हंगामा करने और ट्रक चालक के साथ मारपीट व तोड़फोड़ करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया गया था, लेकिन वे नहीं माने और हंगामा करते रहे।

5 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *