बुलंदशहर : 14 जन सेवा केंद्रों की आईडी ब्लॉक, प्रशासन की कार्रवाई
बुलंदशहर में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के विशेष अभियान में लापरवाही बरतने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रमोद कुमार पाण्डेय की समीक्षा के बाद 14 जन सेवा केंद्रों की आईडी अग्रिम आदेश तक ब्लॉक कर दी गई हैं।
सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य किसानों को विभिन्न योजनाओं के लिए बार-बार ई-केवाईसी कराने की आवश्यकता से मुक्त करना है। फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने के बाद किसान एक ही बार पंजीकरण कर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
प्रशासन की ओर से तहसीलवार राजस्व और कृषि विभाग के कर्मचारियों को इस कार्य में लगाया गया है। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाकर पात्र किसानों की रजिस्ट्री बनाई जा रही है। प्रत्येक जन सेवा केंद्र संचालक को प्रतिदिन कम से कम 20 फार्मर रजिस्ट्री बनाने का लक्ष्य दिया गया है।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुछ सीएससी संचालक प्रशासनिक निर्देशों की अनदेखी कर रहे थे। इस पर एडीएम प्रशासन ने बुलंदशहर तहसील के 6, डिबाई के 4, खुर्जा के 2, सिकंदराबाद और शिकारपुर तहसील के 1-1 जन सेवा केंद्रों की आईडी ब्लॉक करा दी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में सहयोग न करने पर इन केंद्रों की मान्यता निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि जो किसान चाहें वे “सेल्फ मोड” का प्रयोग करते हुए अपने मोबाइल से स्वयं या किसी अन्य किसान की रजिस्ट्री बना सकते हैं। इसके लिए किसानों के पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर, आधार नंबर और खतौनी अथवा गाटा संख्या जैसे जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

