बुलंदशहर : आनंदा डेरी पर इनकम टैक्स का छापा
स्याना में गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने आनंदा डेरी प्लांट पर छापा मारा। सुबह होते ही पहुंची टीम ने डेरी प्लांट को अपने कब्जे में ले लिया और सभी कर्मचारियों को परिसर में रोक दिया। कुछ कर्मचारियों ने बताया कि उनके फोन भी जमा कर लिए गए हैं।
आयकर विभाग की यह कार्रवाई गुरुवार सुबह 7:00 बजे से जारी है। टीम आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में सवार होकर नगर पहुंची थी। आनंदा डेयरी प्लांट में घी, पनीर, दूध और दही जैसे उत्पादों की पैकेजिंग और प्रोसेसिंग की जाती है। गढ़ रोड पर स्थित प्लांट परिसर में टीम के पहुंचते ही हलचल बढ़ गई। सुबह की शिफ्ट में काम पर आए कर्मचारियों को डेरी प्लांट के अंदर ही रोक दिया गया।
आयकर विभाग की टीम कंपनी के सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रही है। बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।

