बुलंदशहर : 30 हजार में होता था लिंग जांच, डॉ. निधि शर्मा गिरफ्तार
बुलंदशहर, लिंग जांच के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। हरियाणा और बुलंदशहर स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने आवास विकास कॉलोनी स्थित चंपा देवी हॉस्पिटल में छापेमारी कर खुलासा किया। जांच में पता चला कि अस्पताल में 30 हजार रुपए में गर्भवती महिलाओं का लिंग परीक्षण किया जा रहा था।
इस मामले में पुलिस ने अस्पताल की डॉ. निधि शर्मा, दलाल राजवीर और एक युवक कपिल को गिरफ्तार किया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिंग परीक्षण में प्रयुक्त अल्ट्रासाउंड मशीन, नकदी, दस्तावेज और दवाइयों को सील कर दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी, जिनमें डीएम श्रुति सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार और कार्यवाहक सीएमओ डॉक्टर मंजू अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। यह कार्रवाई अस्पताल के खिलाफ मिल रही लगातार शिकायतों के बाद की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहले से योजना बनाकर इस अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया।