Live News

बुलंदशहर : जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया गंगा का जलस्तर बढ़ने पर निरीक्षण

Share News

बुलंदशहर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से गंगा के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर नजर सूबे के जल शक्ति मंत्री निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। वहीं हाथरस कांड पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सरकार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। किसी भी कीमत पर हादसे के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया। वहीं पानी लगातार इकट्ठा होने से गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आ गया है। इसको लेकर गुरुवार को सूबे के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जिला बुलंदशहर स्थित नरौरा क्षेत्र में गंगा नदी का निरीक्षण के लिए पहुंचे। अफसरों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए और नरौरा अपस्ट्रीम और डाउन स्ट्रीम में स्टोन रिवरमेंट की स्थिति का जायजा लिया।

मंत्री ने कहा बढ़ते जल स्तर से होने वाले कटान और संभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सिंचाई विभाग के अधिकारियों से गंगा से जल्द सिल्ट उठवाने के निर्देश दिए। हाथरस के सत्संग में भगदड़ हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं की आत्मिक शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। कहा, सरकार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए ज्यूडिशियल इन्क्वारी के निर्देश दिए हैं।दोषियों पर कार्रवाई होगी। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर हर्ष, जिला अध्यक्ष समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *