Entertainment

सिकंदर में करेंगे सलमान खान इंसाफ, पहली बार दिखी रश्मिका मंदाना की झलक

Share News
5 / 100

दिल्ली. सलमान खान की मोस्ट अवेटेट फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर सामने आ गया है. सिकंदर का टीजर फैंस का दिल जीत रहा है. गफैंस के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं! सलमान खान का दमदार अंदाज और रश्मिका मंदाना का चार्म देखते ही बनता है. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म को ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है. टीजर में एक्शन, डायलॉग्स और इमोशन्स का परफेक्ट मिश्रण है.

टीजर की शुरुआत से ही सिकंदर आपको अपनी ओर खींच लेता है. सलमान खान के डायलॉग्स और एक्शन देखकर आप भी कहेंगे – वाह भाई वाह! फिल्म सिर्फ एक्शन ही नहीं बल्कि एक यादगार अनुभव होने वाली है.

सलमान खान के डायलॉग्स जैसे ‘इंसाफ नहीं, साफ करने आया हूं!’ और ‘कायदे में रहो… फायदे में रहो. वरना श्मशान या कब्रिस्तान में रहो!’ बताते हैं कि फिल्म में सिस्टम की सफाई का समय आ गया है.  रश्मिका मंदाना फिल्म में एक फ्रेश एलिमेंट जोड़ती हैं.

एक्शन और इमोशन्स के बीच उनकी मासूमियत कहानी को और भी खास बनाती है. सामने आए टीजर से साफ है कि सिकंदर 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म होने वाली है. सलमान खान, साजिद नाडियाडवाला और ए.आर. मुरुगादॉस की तिकड़ी एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है. ये पहली बार है सिकंदर में रश्मिका का लुक दिखाया गया है. बता दें कि किक और जुड़वा की तरह सिकंदर भी ईद पर रिलीज हो रही है. तो तैयार हो जाइए एक्शन, इमोशन्स और मनोरंजन के धमाके के लिए! ईद 2025 पर सिकंदर सिनेमाघरों में आ रहा है. देखाज जाए तो टीजर को रिलीज करने का समय 3.33 बजे रखा था. लेकिन फैंस अनुमान लगा रहे थे कि आखिर क्यों इसका समय ऐसा रखा गया. वहीं एक ने अनुमान लगाया कि मुर्गदास का लकी नंबर 9 है और इस वक्त के नंबर को जोड़ें तो 9 बनता है तो हो सकता है इसलिए यह समय रखा गया हो. खैर जो भी हो, लेकिन सलमान ने अपने फैंस को तोहफा दे दिया है.

5 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *